अगर आप पिता दिवस के दिन अपने स्कूल या कॉलेज में अपने पिता के ऊपर Father’s day speech बोलना चाहते हो| तो इस आर्टिकल में आज में आपके साथ 2 Well-liked Father’s day speech शेयर करने जा रहा हूँ, जिसको कॉपी करके आप अपने स्कूल में एक अच्छी स्पीच बोल पाओ.
फादर्स डे, जिसको हर साल जून के महीने में मनाया जाता है. यह दिन सभी पिता के लिए सबसे खास दिन हैं.
इस दिन सभी बच्चे अपने डैड के लिए कुछ-न-कुछ स्पेशल करते है जिससे सभी बच्चे अपने पिता को ख़ुश कर सके.
कोई इस दिन Father’s day hindi poem डाउनलोड करता है| तो कोई Father’s day hindi quotes. जिससे वह अपने पापा के सामने एक अच्छी हिन्दी कविता लिखकर या बोलकर सुना सके और उनको पिता दिवस की शुभकामनाएँ दे सके.
Emotional Father’s Day Speech in Hindi – पिता
Speech on Father’s day in hindi को शुरू करने से पहले आपसे नर्म निवेदन है कि अगर आपको फादर्स डे पर भाषण पसंद आया तो इस भाषण को आप फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें जिससे बाकि बच्चे भी अपने पिता के लिए स्पीच डाउनलोड कर सके.
आईये दोस्तों अब हम अपनी हिन्दी स्पीच को पढ़ना शुरू करते हैं:-
पिता….
माँ की कोमल ममता को तो
सब ने ही स्वीकारा है,
पर पिता कि परवरिश को
कब किसने ललकारा है||
मुस्किलो कि घड़ियों में अक्सर
मेरे साथ खड़े थे वो,
मेरी गलतियां थी फिर भी
मेरी खातिर लड़े थे वो||
कमियों ही एहसास,
मुझको कभी तो हो न पायी.
कपकपा कर सोते थे वो,
मेरे ऊपर थी रजाई||
माँ कि गोदी की गर्माहट,
के बराबर उनकी थपकी,
कन्धा उनका बिस्तर मेरी,
आँख हलकी सी जो झपकी||
उनके होसलों ने कभी न,
आँख नम होने दिया है,
जिनती थी मेरी जरूरत,
सबको तो पूरा किया है||
उनकी लाड में जो पाया,
थोड़ा कड़वापन सही,
मेरी खातिर मुझको डाटा,
था वही बचपन सही…
जिंदगी की दोड़ में अब,
अपने पैरो पर खड़े
उनके जज्बो की बदोलत,
मुस्किलो से हम लड़े||
सर पे उनका साया
जब तक चिंता न डर है कोई,
उनके कंधों की बदोलत,
बढ़ रही है जिंदगी (2)…||
Greatest Hindi Poem on Father – मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता
मुझे उम्मीद है कि उपर दिए गई फादर डे स्पीच आपको पसंद आई होगी. अगर आपको स्पीच पसंद आई तो इसको शेयर करना न भूले और कमेंट के माध्यम से हमको जरुर बताये कि आपको Father’s day speech कैसी लगी.
अब हम अपनी दूसरी बेस्ट हिन्दी स्पीच को पढ़ना शुरू करते है जो इस प्रकार है:-
मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूंजी मेरी पहचान है पिता
घर की एक-एक ईद में शामिल उनका खून पसीना
सारे घर की रोनक उनसे सारे घर की शान पिता
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान है पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान है पिता
सरे रिश्ते उनके दम से सारी बाते उनसे है
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पिता
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसकी नियामत उसका है वरदान पिता
इनको भी जरुर पढ़े 🙂
हम सभी अपने पिता से बहुत प्यार करते है और उनके लिए हमेशा कुछ-न-कुछ करने के लिए तत्पर रहते है.
अगर आप भी अपने पिता से प्रेम करते हो तो पिता के इस आर्टिकल को जितना हो सके सोशल मीडिया पर शेयर करें.
अब यह आर्टिकल यही पर खत्म होता है| जाने से पहले आपको Father’s day speech कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपके पास कोई स्पीच है जिसको आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर हमारे साथ स्पीच शेयर कर सकते हो. 🙂